Train Blast : ट्रेन कोच में हो गया धमाका…लोग चलती ट्रेन से कूदे! बाद में पता चला कि…

यूपी तक

13 Jun 2023 (अपडेटेड: 13 Jun 2023, 04:08 PM)

Train Blast : ट्रेन कोच में हो गया धमाका..लोग चलती ट्रेन से कूदे! बाद में पता चला कि..

follow google news

यह भी पढ़ें...

एक अफवाह और उससे कई लोगों की जान को खतरा..जी हां एक अफवाह के चलते पूरी की पूरी ट्रेन में भगदड़ मच गई. दरअसल,  वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी से कामाख्या एक्सप्रेस ललितपुर की ओर शाम को 6.38 मिनट पर निकली और ललितपुर की तरफ बढ़ रही थी, तभी बसई स्टेशन के पास जनरल कोच में सफर कर रहे झांसी से सवार हुए राकेश के बैग में जोरदार धमाका हुआ. जिससे सीट ने आग पकड़ ली और सीट से ट्रेन के डिब्बे से धमाके के साथ धुंआ निकलने लगा, तभी किसी यात्री ने ट्रेन में बम की अफवाह फैला दी.जिससे डिब्बे में भगदड़ मच गई.

ट्रेन के डिब्बे में बम की अफवाह से डिब्बे में सवार लगभग 200 यात्री दहशत में आ गए. कोई चलती ट्रेन से खुद की जान बचाने के लिए कूद गया तो कोई गेट की तरफ भागने लगा, तो वहीं किसी यात्री ने होशियारी दिखाते हुए ट्रेन की चेन खींच दी..चेन पुलिंग होते ही ट्रेन रुक गई..यात्री ट्रेन से बाहर निकलकर खड़े हो गए.

    follow whatsapp