एक साथ दो भाइयों ने की शादी और एक साथ हो गया खेल!

यूपी तक

• 04:20 PM • 26 Nov 2023

Two brothers got married together and the game was over

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लूट और ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पर दो दुल्हनों ने दो सगे भाइयों के साथ विवाह किया और सुहागरात से पहले ही खीर में नशीला पदार्थ मिला दिया और नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई। शादी के लिए दोनों सगे भाई का रिश्ता एक दलाल के जरिये दोनों लड़की से तय हुआ था और इसके लिए दोनों ने दलाल को 80000 रुपए दिए थे। इसके बाद दलाल लड़कियों को लेकर शादी करने लड़कों के गांव पहुंचा था जहां शादी से पहले ही उसने निर्धारित रकम दूल्हों से लेने के बाद दोनों की गांव के एक मंदिर में शादी कराई।

A unique case of robbery and fraud has come to light in Hardoi district of Uttar Pradesh, where two brides married two real brothers and even before the wedding night, mixed intoxicants in kheer and ran away with cash and jewellery. For the marriage, the relationship between the two real brothers was fixed with the two girls through a broker and for this both of them had paid Rs 80,000 to the broker.

    follow whatsapp