Umesh Pas advocate : उमेश के वकील ने बताई अतीक की कोर्ट में हालत

यूपी तक

29 Mar 2023 (अपडेटेड: 29 Mar 2023, 09:14 AM)

उमेश पाल के वकील ने बताई कोर्ट के अंदर की पूरी कहानी… कैसे जज से की थी उन्होंने अतीक को फांसी देने की मांग.

follow google news

Umesh Pas advocate: उमेश पाल के वकील ने बताई कोर्ट के अंदर की पूरी कहानी. गुलाब चंद ने कहा कि उन्होंने कोर्ट के सामने अधिक से अधिक सजा देने की लगाई थी गुहार. कोर्ट की तरफ से अतीक अहमद को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. सरकारी वकील ने बताया कि अदालत के फैसले के वक्त सिर्फ दो अभियुक्त मौजूद नहीं थे. उन्होंने अतीक, हनीफ और दिनेश पासी को आजीवन सश्रम कारावास दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी अतीक पर फैसला पढ़ा जाएगा और इसके बाद अगर अभियोजक गण को लगेगा कि आगे अपील करनी चाहिए तो की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

 

Umesh Pal’s lawyer told the whole story inside the court.

    follow whatsapp