Hari Shankar Tiwari:हरिशंकर तिवारी के दबंग नेता बनने के ये किस्से सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे!

यूपी तक

• 05:31 AM • 17 May 2023

Hari Shankar Tiwari:हरिशंकर तिवारी के दबंग नेता बनने के ये किस्से सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे!

follow google news

बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का मंगलवार शाम निधन हो गया. गोरखपुर स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक, हरिशंकर तिवारी पिछले तीन सालों से बीमार थे. वह दिल की बीमारी समेत कई रोगों से ग्रस्त थे. हरिशंकर तिवारी राज्य में कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता, राजनाथ सिंह, मायावती और मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सरकारों में साल 1997 से 2007 तक लगातार कैबिनेट मंत्री रहे. पूर्वांचल की राजनीति में कभी खासा दबदबा रखने वाले हरिशंकर तिवारी से वीरेंद्र प्रताप शाही से अदावत जगजाहिर है. 1980 के दशक में पहले दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गैंगवार होता था, जिसने बाद में ठाकुर बनाम ब्राह्मण का रंग लिया.

यह भी पढ़ें...

untold stories of Bahubali of Purvanchal Hari shankar tiwari

    follow whatsapp