Encounter : फरार चल रहे बदमाश को घेरकर सुबह-सुबह UPSTF ने कर दिया एनकाउंटर..

यूपी तक

• 04:14 AM • 27 Jun 2023

Encounter : फरार चल रहे बदमाश को घेरकर सुबह-सुबह UPSTF ने कर दिया एनकाउंटर..

follow google news

यह भी पढ़ें...

ये प्रतापगढ़ का रहने वाला बदमाश गुफरान है.. जिसे आज सुबह-सुबह कौशांबी जिले में पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया.. जी हां, ये वही फरार बदमाश है जिसपर 1.25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.. एडीजी प्रयागराज के मुताबिक, लूट, हत्या, हत्या के प्रयास के करीब 13 मामले उस पर दर्ज है.. बेखौफ शहर में घुम-घुमकर ये ऐसी वारदातों को बड़ी शातिर तरीके से अंजाम दे दिया करता था.. 

    follow whatsapp