उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी तपिश बढ़ गई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम वोटों को अपने पाले में लाने के लिए मुजफ्फरनगर में चुनावी हुंकार भरी. ओवैसी ने 27 अक्टूबर को ‘शोषित वंचित समाज’ सम्मेलन को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र कर पूछा कि समाजवादी सरकार में 70 मुसलमान विधायक होने पर भी कैसे हुआ मुजफ्फरनगर कांड? 70 विधायक मुजफ्फरनगर दंगों को रोक नहीं पाए और लोगों को न्याय नहीं दिला पाए क्योंकि जितने मुस्लिम नेता विधायक चुनकर आए थे, उनकी पार्टियों ने उन्हें कमजोर बनाकर रख दिया था.
ADVERTISEMENT