UP चुनाव: महिलाओं को 40% टिकट देने के प्रियंका के ऐलान पर क्या बोलीं मुलायम सिंह की बहू

शिल्पी सेन

• 04:33 PM • 21 Oct 2021

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान करके कांग्रेस ने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है.…

follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान करके कांग्रेस ने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है. इस बीच, उत्तर प्रदेश की सियासत में अहम जगह रखने वाले मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव ने भी यूपी तक से खास बातचीत में कांग्रेस के इस कदम पर अपनी राय सामने रखी है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, ”मैं इस बात पर बहुत खुश हूं कि उन्होंने (प्रियंका गांधी ने) ऐसी बात कही है, ये बड़ी फॉरवर्ड लुकिंग अप्रोच है. पर मैं साथ में यह भी चाहती हूं कि जो महिला आरक्षण का बिल है, वो भी पास हो केंद्र में.”

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 19 अक्टूबर को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, ”हमने तय किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी.”

इस ऐलान पर अपर्णा यादव ने कहा, ”अगर कांग्रेस ये कदम उठा रही है उत्तर प्रदेश में, तो और जगह भी उठाए, मैं तो ये कहूंगी कि हर पार्टी को ये करना चाहिए. 40 फीसदी नहीं तो 30 फीसदी (टिकट महिलाओं को) दें.”

UP चुनाव: लड़कियों के लिए प्रियंका गांधी का वादा- इंटर पास को स्मार्टफोन, स्नातक को स्कूटी

    follow whatsapp