UP चुनाव: BJP से बेटे को टिकट दिलाने के लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार

यूपी तक

18 Jan 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 10:07 AM)

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों राजनीतिक दलों में दावेदारों के टिकट को लेकर काफी खींचतान चल रही है. बीजेपी में…

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों राजनीतिक दलों में दावेदारों के टिकट को लेकर काफी खींचतान चल रही है.

यह भी पढ़ें...

बीजेपी में अभी टिकट को लेकर चल रही खींचतान के बीच सांसद रीता बहुगुणा जोशी पार्टी से अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रही हैं. इसके लिए वह सांसद पद से इस्तीफा भी देने को तैयार हैं.

यूपी तक से बातचीत में रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, “मेरा बेटा 12 साल से बीजेपी में काम कर रहा है, वह उस क्षेत्र (लखनऊ कैंट विधानसभा) में बहुत पॉपुलर हैं. उन्होंने टिकट मांगा है. यह उनका अधिकार भी है. अब यह तो पार्टी तय करेगी कि उन्हें टिकट देना है या नहीं?”

जोशी ने कहा, “पार्टी ने नियम बनाया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा. ऐसे में अगर मेरे बेटे को लखनऊ कैंट से टिकट मिलता है तो मैं अभी सांसद पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं.”

उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही ऐलान कर दिया है कि मुझे 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना हैं…मैं 2022 में ही सीट खाली कर सकती हूं. इस संबंध में मैंने पार्टी को लिख दिया है.”

अगर बीजेपी लखनऊ कैंट से आपके बेटे को टिकट नहीं देती है तो आप क्या करेंगी? इस सवाल के जवाब में जोशी ने कहा, “मैं पार्टी में हूं…मैं वरिष्ठ नेता हूं क्यों विरोध करूंगी.”

यूपी तक के मंच से रीता बहुगुणा जोशी का दावा- 2022 में 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी

    follow whatsapp