UP Tak की गंगा यात्रा: केशव मौर्य को सीएम बनाने को लेकर क्या सोचते हैं कौशांबी के लोग?

सुषमा पांडेय

• 05:36 AM • 27 Dec 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर विपक्षी दल मतदाताओं को साधने की पूरी…

follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर विपक्षी दल मतदाताओं को साधने की पूरी कोशिश में जुटे हैं. इस बीच, मतदाताओं का चुनावी मूड टटोलने के लिए यूपी तक की टीम ‘गंगा यात्रा’ पर निकली है. इसी क्रम में हम यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जिले कौशांबी पहुंचे और वहां पर लोगों से योगी सरकार के कामकाज के बारे में जानने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें...

चुनावी चर्चा के दौरान हमें लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ लोग प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज से खुश दिखे तो कुछ नाराज नजर आए.

कौशांबी के सिराथू के रहने वाले दाउद सिद्दकी ने बताया, “हमारे शौर्य, केशव मौर्य.” बीजेपी का मुस्लिमों से नाराजगी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “ये सब कहने की बात है. ऐसा नहीं है कि सबके खिलाफ हैं…सबके साथ हैं.” हालांकि, दाउद सिद्दकी का कहना है कि उन्हें सीएम योगी पसंद नहीं है, लेकिन जहां केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे, वहीं वह भी रहेंगे.

वहीं, हाजी मोहम्मद अच्छन नामक एक शख्स ने बताया कि जनता बदलाव की ओर देख रही है. बदलाव का कारण पूछने पर उन्होंने कहा, “लोग महंगाई से परेशान हैं, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, किसान भी परेशान हैं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर लोग बदलाव चाहते हैं.” अच्छन के मुताबिक, 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी.

योगी सरकार के कामकाज से कैलाश नाथ नामक शख्स खुश नजर आए हैं. उन्होंने कहा, “वर्तमान सरकार में विकास कार्य काफी हुए हैं. जो सड़कें आज से पांच से 10 साल पहले गड्ढों से भरी रहती थीं, आज वे गड्ढा मुक्त हो गई हैं.”

केशव प्रसाद के मुख्यमंत्री बनने से जुड़े सवाल पर एक व्यक्ति ने कहा, “वह चाहते हैं कि केशव प्रसाद सीएम बनें. योगी जी अच्छे हैं…मगर केशव जी को भी मौका मिलना चाहिए.” वहीं विभु साहू नामक एक युवक ने कहा कि आने वाले समय में केशव जी को यूपी का सीएम बनाया जाएगा.

इसके अलावा कौशांबी के लोगों ने अन्य मुद्दों पर अपनी-अपनी राय रखी, जिसे आप ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें.

आप भी जुड़िए यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से

अगर आप भी यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से जुड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस एक फॉर्म भरना होगा. जिसका लिंक यहां पर क्लिक करने पर खुल जाएगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, जिला और आप किस मुद्दे पर बात करना चाहते हैं, इससे जुड़ी कुछ जानकारियां देनी हैं. इसके बाद आप भी यूपी तक की इस ‘गंगा यात्रा’ से जुड़ सकते हैं.

UP Tak की गंगा यात्रा: भदोही के कालीन व्यवसाय के कारीगरों ने सुनाई अपनी पीड़ा, बताया ‘सच’

    follow whatsapp