उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी तक की टीम लोगों का चुनावी मूड जानने के लिए ‘गंगा यात्रा’ पर निकली है. इसी क्रम में हम प्रतापगढ़ पहुंचे और वहां के लोगों से चुनाव को लेकर उनकी राय जानी.
ADVERTISEMENT
योगी सरकार के कामकाज को लेकर हमें लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ लोग सरकार के कामकाज से खुश दिखे तो कुछ सरकार के कार्यों से नाराज नजर आए.
संदीप यादव नामक युवक ने कहा कि बीजेपी सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, ये सरकार भ्रष्ट है, इस बार बदलाव होगा और अखिलेश सरकार तय है. वहीं एक स्थानीय शख्स ने कहा कि योगी जी की फिर सरकार बनेगी. बलराम त्रिपाठी नामक युवक ने कहा कि योगी सरकार की वापसी होगी, काफी अच्छे रोड बन गए हैं, लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है.
सरकार के बदलाव के सवाल पर एजाज अहमद नामक शख्स ने कहा कि बदलाव जरूरी है और परिवर्तन संसार का नियम है. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं.
वहीं बेबी नामक महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी को चैलेंज देते हुए कहा, “सबका कहना है कि मोदी को हटाओ, मोदी को भगाओ, कोई और आ गया तो चलेगा…उसके जगह मैं भी आ गई तो चलेगा, अनपढ़-गंवार हूं लेकिन मोदी से अच्छा देश चलाकर दिखाऊंगी, वो (पीएम मोदी) चाय बेचते हैं, मैं सब्जी बेचती हूं.”
इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी राय रखी, जिसे आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.
यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से ऐसे जुड़िए
अगर आप भी यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से जुड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस एक फॉर्म भरना होगा. जिसका लिंक यहां पर क्लिक करने पर खुल जाएगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, जिला और आप किस मुद्दे पर बात करना चाहते हैं, इससे जुड़ी कुछ जानकारियां देनी हैं. इसके बाद आप भी यूपी तक की इस ‘गंगा यात्रा’ से जुड़ सकते हैं.
UP Tak की गंगा यात्रा: भदोही में महंगाई बिगाड़ देगी BJP का खेल? देखिए लोग क्या बोले
ADVERTISEMENT