उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है. सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, यूपी तक मतदाताओं का चुनावी मूड जानने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में हम मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा (SC) क्षेत्र पहुंचे और वहां दलित समुदाय के लोगों से उनका चुनावी मिजाज समझने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
मजूदरी करने वाले रामपाल ने कहा कि वह इस बार एसपी प्रत्याशी योगेश वर्मा को वोट देंगे. इसका कारण पूछने पर उन्होंने कहा, “विधायक रहते हुए उन्होंने हमारे क्षेत्र में काफी विकास किया है, पंचायत भवन बनवाया है, इसलिए इस बार उन्हें ही वोट देंगे.”
बता दें कि योगेश वर्मा 2007 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. फिलहाल वह अभी एसपी में हैं और इस बार पार्टी ने उन्हें हस्तिनापुर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
चुनावी चर्चा के दौरान भिखारी लाल नामक शख्स ने कहा, “इस बार योगेश वर्मा को वोट जाएगा क्योंकि उन्होंने काम किया है.” स्थानीय निवासी बलदेव सिंह ने भी योगेश वर्मा को वोट देने की बात कहते हुए कहा कि उन्होंने हमारे लिए अच्छा काम किया है.
वहीं एक अन्य शख्स ने कहा, “हमारे क्षेत्र में जितना विकास कार्य हुआ है, सब योगेश वर्मा की देन है. हम एसपी को वोट नहीं दे रहे हैं, हम तो योगेश वर्मा को वोट दे रहे हैं. हमें पार्टी से मतलब नहीं है, हमें अपने विधायक से मतलब है.”
(इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी अलग-अलग राय रखी, जिसे आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.)
यूपी इलेक्शन: बुलंदशहर के ठाकुर इस बार किसे देंगे वोट? जानिए उनका चुनावी मूड
ADVERTISEMENT