मूड क्या है: सरकार के खिलाफ क्यों बोलते हैं वरुण गांधी? पीलीभीत के लोगों ने बताया कारण

यूपी तक

• 05:24 PM • 20 Dec 2021

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में राज्य में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इस बीच, यूपी…

follow google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में राज्य में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इस बीच, यूपी तक की टीम ‘मूड क्या है?’ के तहत वोटर्स का मन टटोलने की कोशिश में जुटी है. इसी क्रम में हम पीलीभीत पहुंचे और वहां के लोगों से बातचीत कर उनका चुनावी मूड जानने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें...

पीलीभीत के लोगों ने महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क को चुनाव का मुख्य मुद्दा बताया.

बातचीत के दौरान हमने लोगों से पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी को लेकर सवाल पूछा. हमने लोगों से पूछा कि वरुण गांधी इन दिनों अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों सवाल खड़े कर रहे हैं?

इस सवाल के जवाब में एक शख्स ने बताया कि वरुण गांधी सही दिशा में काम कर रहे हैं, क्योंकि सरकार मुद्दों से भटक गई है. बासू गौरव नामक व्यक्ति ने कहा कि वह किसानों के मुद्दों को दबाना नहीं चाहते हैं, इसलिए ऐसी बात कह रहे हैं. वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि जनता के हित में वरुण गांधी सही बात कह रहे हैं.

इस सवाल पर अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी राय रखी हैं, जिसे आप ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.

इसके अलावा हमने लोगों से योगी सरकार के कामकाज के बारे में भी पूछा. जिस पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ लोग योगी सरकार के कामकाज से खुश दिखे तो वहीं कुछ नाराज नजर आए.

मूड क्या है: योगी सरकार के कामकाज से कितना खुश हैं अमेठी के लोग?

    follow whatsapp