उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के 6 चरणों के मतदान के बाद अंतिम और सातवें फेज की वोटिंग 7 मार्च को होनी है. सातवें फेज में वाराणसी में भी मतदान होना है. ऐसे में यहां सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है.
ADVERTISEMENT
इस बीच यूपी तक मतदाताओं की चुनावी नब्ज टटोलने के क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचा. यहां हमने लोगों से उनका चुनावी मूड जाना.
इस दौरान एक युवा ने कहा, “मोदी जी के कारण पूरे भारत में बनारस का नाम फेमस हो गया है. ” उन्होंने कहा कि एक अच्छी सरकार आए, जो युवाओं को रोजगार दे.
वहीं, एक महिला का कहना है कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं, बस सरकार को थोड़ा रोजगार पर ध्यान देने की जरूरत है. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि इस बार बुल्डोजर की सरकार आने वाली है.
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “यहां बहुत विकास हुआ है…विश्वनाथ कॉरिडोर, सड़कें, लाइट, मंदिरों का जीर्णोद्धार हुआ है. यहां विकास खुलकर सामने आ रहा है. यहां मोदी जी ने काफी काम किया है.” उन्होंने कहा कि विकास होगा तभी तो लोगों को रोजगार मिलेगा.
(अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी राय रखी, जिसे आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख और सुन सकते हैं)
वाराणसी में अखिलेश बोले- ‘चुनाव के बाद बीजेपी के लोग ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे’
ADVERTISEMENT