उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल से लेकर सभी विपक्षी पार्टियां जनता को साधने की कवायद में जुट गई है. ऐसे में प्रदेश में सियासी सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं.
ADVERTISEMENT
इस बीच, यूपी तक आपके पास प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड लेकर आ रहा है. इस रिपोर्ट कार्ड में आप देखेंगे कि अपने कार्यकाल में विधायक ने क्या-क्या काम किए हैं. इसी कड़ी में आज हम प्रतापगढ़ की सदर सीट से विधायक राजकुमार पाल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं.
बता दें कि 2019 के उपचुनाव में राजकुमार पाल अपना दल से विधायक चुने गए थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ की सदर सीट से संगम लाल गुप्ता बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह प्रतापगढ़ से सांसद चुने गए थे.
ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करके देखिए कि विधायक राजकुमार पाल ने अपने कार्यकाल में कितना काम किया और विपक्ष की इस पर क्या प्रतिक्रिया है.
यूपी चुनाव 2022: बरेली की बिथरी चैनपुर सीट से BJP विधायक राजेश मिश्र का रिपोर्ट कार्ड
ADVERTISEMENT