यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी के खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी है. बीजेपी गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच सबकी निगाहें रामपुर विधानसभा सीट के नतीजों को भी जानने के लिए उत्सुक हैं. यहां से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान मैदान में थे, जो इस वक्त जेल में बंद हैं. लेकिन जेल से ही आजम खान ने इस चुनाव को जीत लिया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि रामपुर सीट से बीजेपी ने आकाश सक्सेना (हनी) को चुनावी मैदान में उतारा था. आकाश सक्सेना वही हैं, जिन्होंने आजम खान के ऊपर कई सारे केस कर रखे हैं. वहीं बीएसपी से सदाकत हुसैन मैदान में थे. फिलहाल विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ रहे आजम खान ने रामपुर सीट को जीत लिया है.
अबतक की काउंटिंग के हिसाब से देखें तो एसपी कैंडिडेट आजम खान ने बीजेपी के आकाश सक्सेना को 55141 वोटों से हरा दिया है.
यूपी चुनाव को लेकर हर पल की अपडेट और जीत के आंकड़े देखने के आप नीचे शेयर किए गए लाइव ब्लॉग पर क्लिक कर सारी डिटेल पढ़ सकते हैं.
UP चुनाव रिजल्ट: रुझानों में BJP+ को बहुमत, मगर जीत को लेकर SP का बड़ा दावा
ADVERTISEMENT