क्या खुद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव? जानिए एसपी चीफ का जवाब

कुमार अभिषेक

• 05:14 PM • 02 Jan 2022

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी तय करेगी तो वह भी खुद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. यूपी…

follow google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी तय करेगी तो वह भी खुद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें...

यूपी तक से बातचीत में एसपी चीफ ने कहा, “मैं कितने चुनाव लड़ चुका हूं, बड़े चुनाव लड़े हैं, समाजवादी पार्टी तय करेगी और हमारे लोग तय करेंगे तो चुनाव लड़ेंगे.”

जब अखिलेश से पूछा गया कि कहां से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने जवाब दिया, “समाजवादी पार्टी जो भी क्षेत्र तय करेगी और जहां से लोग बुलाएंगे, उसी क्षेत्र से चुनाव लड़ जाऊंगा.”

जब एसपी चीफ से पूछा गया कि अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ पर हमला तो करते हैं, लेकिन पीएम मोदी के प्रति सॉफ्ट हैं या उनके पर अटैक नहीं करते हैं, क्या एक सॉफ्ट अप्रोच मोदी के प्रति दिख रहा है? तो इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, “हमारा कोई सॉफ्ट अप्रोच नहीं है. आज यूपी के साथ भेदभाव हो रहा है तो उसकी जिम्मेदार दिल्ली (केंद्र) सरकार भी है और यूपी सरकार भी है.”

अखिलेश यादव ने कहा, “यूपी की जनता बदलाव चाहती है, झूठ बोलने वाली सरकार को हटाना चाहती है, ऐसे सीएम को हटाना चाहती है जो बहुत से चीजों को नहीं जानते हैं और न ही समझ पा रहे हैं. ” उन्होंने कहा कि परिवर्तन होना तय है, बाबा मुख्यमंत्री का जाना तय है.

अखिलेश यादव ने कहा, “मैं पिछले कई दिनों से कह रहा हूं कि यूपी के जो माफिया हैं, उनकी लिस्ट क्यों नहीं जारी हो रही है. बनारस, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर का माफिया कौन हैं, सोनभद्र से लेकर भदोही तक के माफिया की सूची कब जारी होगी.”

कानून व्यवस्था से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा, “सबसे बेहतर रिस्पॉन्स सिस्टम अगर किसी ने यूपी की जनता को दिया है तो वह समाजवादी पार्टी की सरकार ने दिया है. पुलिस को काम करने में आसानी किसी ने दी है तो वह समाजवादी सरकार की डायल 100 ने.”

उन्होंने कहा, “पुलिस में स्ट्रक्चरल चेंज, पुलिस को आधुनिक बनाने का काम, पुलिस को और मौका दिया अच्छा काम करने के लिए…लेकिन हमारे कमाल के मुख्यमंत्री हैं जो पुलिस से सब गलत काम करवाते हैं, ठोको राज करवाते हैं. उसका परिणाम यह हुआ है कि आज यूपी में सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर हुए है, सबसे ज्यादा राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग ने यूपी को नोटिस दिए हैं.”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- लड़ूंगा विधानसभा चुनाव, BJP को मिलेंगी 300 से ज्यादा सीट

    follow whatsapp