हाल ही में जब समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने JPNIC का दौरा किया था, तब उनकी जेब में एक बोतल दिखी थी. इसके बाद जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर इस बोतल को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे, वहीं दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बोतल से जुड़ा तंज कस दिया.
ADVERTISEMENT
अब अखिलेश ने अपनी बोतल के बारे में खुद जानकारी दी है. इंडिया टुडे टीवी के नेशनल अफेयर्स एडिटर राहुल श्रीवास्तव संग एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा है, “इस बोतल में सादा पानी है क्योंकि प्लास्टिक की बोतल में पानी नहीं रखा जा सकता है. गर्म पानी रखने में दिक्कत होगी. ये गर्म पानी रखने के लिए कांच की बोतल है. मुझे लग रहा है कि मुख्यमंत्री जी को कुएं में घुली हुई भांग का पानी पिला दिया है, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने अपने ही आदमी पर छापा मरवा दिया, उन्हें बोतल भी कुछ और बोतल नजर आ रही है.”
बता दें कि 27 दिसंबर को अखिलेश ने अपनी कई तस्वीरों के साथ JPNIC को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें से एक तस्वीर में उनकी जेब में बोतल दिख रही थी.
सीएम योगी ने दिया था बोतल को लेकर ये बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27 दिसंबर को कहा था, ”देखा है आपने समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों में दीवारों से भी अब देवी लक्ष्मी निकलने लग गई है. नोटों की गड्डियां, अनगिनत…गिने नहीं जा रहे हैं. 3 दिन से गिने जा रहे हैं और गिनते-गिनते जब सभी अधिकारी थक गए हैं तो समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं. उनको अपना असली चेहरा जनता के सामने जब दिखाई नहीं दे रहा है तो स्वीडन में बनी बोतल को जेब में रखकर एक नई नौटंकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.”
अखिलेश की जेब में बोतल? CM योगी ने भाषण में किया ‘स्वीडन’ वाला जिक्र, क्या है पूरा मामला
ADVERTISEMENT