अगर कांग्रेस सही रास्ते पर होती तो शायद आज बीजेपी न होती: अखिलेश यादव

यूपी तक

23 Jan 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 10:07 AM)

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले फेज में एसपी गठबंधन 50 से ज्यादा…

follow google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले फेज में एसपी गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है. उन्होंने हमारी वरिष्ठ सहयोगी चित्रा त्रिपाठी के साथ बातचीत में यह दावा किया है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि 10 फरवरी को पहले चरण के तहत 58 सीटों पर मतदान होना है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी.

क्या कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी चुनाव लड़ना चाहिए? इस सवाल पर अखिलेश ने कहा, ”जिस घर ने न जाने कितने प्रधानमंत्री देश को दिए हैं, उन्हें मैं राय क्या दूंगा.” एक अन्य सवाल के जवाब में एसपी चीफ ने कहा, ”कांग्रेस की वजह से ही आज बीजेपी जिंदा है. अगर कांग्रेस सही रास्ते पर होती तो शायद आज बीजेपी न होती.”

बातचीत के दौरान जब अखिलेश से उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के साइकिल चुनाव चिह्न पर उतरने के बारे में सवाल किया गया तो एसपी चीफ ने कहा,

”उनका चुनाव चिह्न आखिरी वक्त में बदल गया. चाबी चुनाव चिह्न बदलकर अब स्टूल हो गया. स्टूल का इतनी जल्दी प्रचार नहीं हो पाता….चाचा भी चाहते थे कि साइकिल (एसपी के चुनाव चिह्न) पर लड़ें. मैंने कहा कि साइकिल को सब जानते और पहचानते हैं, इसलिए इसी चुनाव चिह्न पर ही आप लड़िए.”

अखिलेश यादव

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने शनिवार को शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर विधानसभा सीट से एसपी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया. जसवंतनगर निर्वाचन क्षेत्र इटावा जिले में है, जहां तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा.

UP चुनाव 2022: शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से एसपी-पीएसपी के साझा उम्मीदवार घोषित

    follow whatsapp