अब शाह ने दंगों की दिलाई याद, ‘वोट देने में गलती मत करना, वरना मुजफ्फरनगर फिर जल उठेगा’

कुमार अभिषेक

29 Jan 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 10:07 AM)

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में…

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में अमित शाह आज यानी शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे. यहां बीजेपी के ‘मतदाता प्रभावी संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मुजफ्फरनगर दंगों के ‘घाव को कुरेदते’ हुए कहा, “मैं उन दंगों की पीड़ा को भूला नहीं हूं.”

यह भी पढ़ें...

बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र कर चुनावी माहौल बीजेपी की ओर करने की लगातार कोशिश करते दिख रहे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री ने शनिवार को अपने संबोधन में कहा,

“उत्तर प्रदेश का जब मैं प्रभारी बना था, तब शुरु में ही यहां दंगे हुए थे. तब की सरकार में आरोपी ही पीड़ित बन गए थे और जो पीड़ित थे, उन्हें आरोपी बना दिया गया. मैं उन दंगों की पीड़ा को भूला नहीं हूं.”

अमित शाह

उन्होंने आगे कहा, “मैं मुजफ्फरनगर से सहारनपुर तक के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सब दंगों को भूल गए हैं क्या, अगर नहीं तो वोट देने में गलती मत करना, नहीं तो मुजफ्फरनगर फिर से जल उठेगा.”

अमित शाह ने कहा, “यही मुजफ्फरनगर है जिसने 2014, 2017 और 2019 में बीजेपी की उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत की नींव डालने का काम किया है. यहीं से लहर उठती है जो काशी तक जाती है और हमारे विरोधियों का सूपड़ा साफ कर देती है.”

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “कल (शुक्रवार) अखिलेश जी और जयंत जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वो कहते हैं कि हम साथ-साथ हैं. मगर ये साथ कब तक है? अगर इनकी सरकार बन गई तो जयंत जी सरकार से निकल जाएंगे और आजम खान वापस आ जाएंगे. यूपी के लोग तो टिकटों के बंटवारे से समझ गए हैं कि आगे क्या होने वाला है.”

उन्होंने आगे कहा, “आपका एक वोट उत्तर प्रदेश में माफिया राज भी ला सकता है और वही वोट माफियाराज से मुक्ति भी दिला सकता है. अगर एसपी-बीएसपी की सरकार बनी, तो फिर से माफियाराज आएगा, जातिवाद आएगा, लेकिन अगर बीजेपी को वोट दिया तो उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बनेगा.”

अमित शाह ने कहा, “पहले की सरकारों के शासन को उत्तर प्रदेश ने देखा है. बहन जी की पार्टी आती थी तो एक जाति की बात करती थी. कांग्रेस पार्टी आती थी तो परिवार की बात करती थी. एसपी आती थी तो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करती थी.”

पूर्व की एसपी-बीएसपी की सरकारों पर अमित शाह ने हमला बोलते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में पिछले 10 साल एसपी-बीएसपी सरकार रही, आपने किसानों के लिए क्या किया? मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के अंदर 2 करोड़ 53 लाख 58 हजार किसानों को 37 हजार 800 करोड़ रुपये प्रति वर्ष 6 हजार के हिसाब किसानों के खाते में भेजने का काम किया है.”

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, “मुझे कुछ किसानों ने बताया कि गन्ना भुगतान में देरी हो जाती है. हमने तय किया है कि बीजेपी के घोषणा पत्र में हम घोषणा करने वाले हैं कि जो देरी होगी उसका ब्याज उस मिल से वसूला जाएगा और ब्याज सहित गन्ने का भुगतान किसानों को किया जाएगा.”

इसके अलावा अमित शाह ने ये कहा,

  • “पहले क्या आपके घर में लगातार बिजली रहती थी? बीजेपी सरकार ने शहरों में 24 घंटे और गावों में करीब 22 घंटे बिजली पहुंचाने का काम किया है.”

  • “अखिलेश जी, आप मुफ्त बिजली की बात क्या करते हो, अगर आपकी सरकार आई, तो जितनी बिजली अभी मिल रही है, उतनी भी नहीं मिलेगी.”

  • “ये गन्ने का क्षेत्र है, लगभग 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान बीजेपी की सरकार ने किया है.”

  • “बीजेपी हर क्षेत्र और हर समाज के हमारे पूर्वजों का सम्मान करने में विश्वास करती है.”

  • “आज तक राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर कुछ नहीं हुआ था, हमने उनके नाम पर अलीगढ़ में विश्वविद्यालय का निर्माण कराने का काम किया.”

UP चुनाव: BJP की नई लिस्ट में इन विधायकों का कटा पत्ता, दूसरे दलों से आए नेताओं को भी टिकट

    follow whatsapp