उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत चार चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है, बाकी बचे तीन चरणों के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान प्रदेश की राजनीति में बुल्डोजर को लेकर खूब चर्चा हो रही है. वहीं, इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हेलिकॉप्टर में बैठे हुए यह कहते हुए दिख रहे हैं, “वहां देखो बुल्डोजर भी खड़े हैं, मेरी सभा में.”
ADVERTISEMENT
सीएम योगी के वीडियो को ट्वीट कर उत्तर प्रदेश बीजेपी ने कहा, “10 मार्च के बाद भी माफियाओं की छाती पर बुल्डोजर चलता रहेगा.”
दरअसल, सीएम योगी शुक्रवार को सुल्तानपुर में रैली संबोधित करने जा रहे थे, इस दौरान हेलिकॉप्टर में उन्होंने इंडिया टुडे समूह के पत्रकार मंजीत नेगी से खास बातचीत की. सीएम योगी ने कहा, “अपराध और अपराधियों के खिलाफ हमारी बुल्डोजर की कार्रवाई जारी रहेगी. अपराध, राज्य के विकास में बाधक है.”
आपको बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी की जनसभा स्थल पर कुछ बुल्डोजरों को खड़ा किया हुआ था और उन पर बड़ा सा पोस्टर भी लगाया हुआ था. पोस्टर पर लिखा दिख रहा था, “बाबा का बुल्डोजर.”
(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)
CM योगी बोले- ’10 मार्च के बाद विदेश में मुंह छिपाने के लिए टिकट कटा रहे SP नेता’
ADVERTISEMENT