यूपी चुनाव रिजल्ट: गोरखपुर से सीएम योगी जीते, जानिए जिले की अन्य सीटों का रुझान

यूपी तक

10 Mar 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:33 AM)

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जब गोरखपुर सदर सीट से लड़ने का फैसला लिया, तो इस जिले पर एक बार फिर देश-दुनिया…

follow google news

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जब गोरखपुर सदर सीट से लड़ने का फैसला लिया, तो इस जिले पर एक बार फिर देश-दुनिया की निगाहें टिक गईं. अब जब यूपी चुनाव 2022 के परिणाम सामने आ रहे हैं, तब हम आपको गोरखपुर की सारी विधानसभा सीटों पर जीत-हार का पूरा रिजल्ट बता रहे हैं. आपको बता दें कि गोरखपुर जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं. इनमें कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर नगर, गोरखपुर ग्रामीण, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, चौरी चौरा, खजनी, बांसगांवस और चिल्लूपार विधानसभा सीट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

आइए आपको विस्तार से इन सभी 9 विधानसभा सीटों के रुझान और रिजल्ट बताते हैं.

गोरखपुर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े सीएम योगी आदित्यनाथ इलेक्शन जीत गए हैं. उन्होंने 1 लाख 2 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. यहां से एसपी की सुभावती शुक्ला को हार हुई हैं.

  • कैम्पियरगंज: बीजेपी के फतेह बहादुर 49950 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि एसपी की काजल निषाद 36083 वोटों के साथ पीछे चल रही हैं.

  • पिपराइच: बीजेपी के महेंद्र पाल सिंह 69401 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि एसपी के अमरेंद्र निषाद 44836 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.

  • गोरखपुर नगर: बीजेपी के योगी आदित्यनाथ 1 लाख 2 हजार वोटों से जीते, जबकि एसपी की सुभावती शुक्ला को हार का सामना करना पड़ा.

  • गोरखपुर ग्रामीण: बीजेपी के बिपिन सिंह 108041 वोटों के साथ जीत गए, जबकि एसपी के विजय बहादुर यादव 87196 वोटों के साथ हार गए.

  • सहजनवा: बीजेपी के प्रदीप शुक्ला 33633 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि एसपी के यशपाल सिंह रावत 15022 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.

  • चौरी चौरा: बीजेपी के सरवन कुमार निषाद 48339 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि एसपी के बृजेश चंद्र लाल 24070 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.

  • खजनी: बीजेपी के श्रीराम चौहान 40701 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि एसपी के रूपावती बेलदार 21982 वोटों के साथ आगे पीछे चल रहे हैं.

  • बांसगांव: बीजेपी के डॉ. विमलेश पासवान 263333 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि एसपी के डॉ. संजय कुमार 16458 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.

  • चिल्लूपार: बीजेपी के राजेश त्रिपाठी 68061 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि एसपी के विनय शंकर तिवारी 53012 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.

2017 और 2012 के चुनावों में गोरखपुर की राजनीतिक तस्वीर कुछ ऐसी थी

  • कैम्पियरगंज विधानसभा

2017: कैम्पियरगंज सीट इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार फतेह बहादुर ने कांग्रेस प्रत्याशी चिंता यादव को 32854 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में यहां एनसीपी उम्मीदवार फतेह बहादुर ने एसपी प्रत्याशी चिंता यादव को 8958 वोटों से हराया था.

  • पिपराइच विधानसभा

2017: इस चुनाव में यहां बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र पाल सिंह ने बीएसपी प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया को 12809 वोटों से हराया था.

2012: पिपराइच सीट पर इस चुनाव में एसपी प्रत्याशी राजमती ने बीएसपी उम्मीदवार जितेंद्र को 35635 वोटों से हराया था.

  • गोरखपुर नगरीय विधानसभा

2017: इस चुनाव में गोरखपुर नगरीय सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी राना राहुल सिंह को 60730 वोटों से हराया था.

2012: गोरखपुर नगरीय सीट इस चुनाव में भी बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार राधामोहन दास अग्रवाल ने एसपी प्रत्याशी राजकुमारी देवी को 47454 वोटों से हराया था.

  • गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा

2017: गोरखपुर ग्रामीण सीट पर इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बिपिन सिंह की जीत हुई थी. उन्होंने एसपी प्रत्याशी विजय बहादुर यादव को 4410 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में यहां बीजेपी उम्मीदवार विजय बहादुर यादव ने एसपी प्रत्याशी जफर अमीन को हराया था. दोनों उम्मीदवारों को मिले वोटों का अंतर 16985 रहा था.

  • सहजनवा विधानसभा

2017: इस चुनाव में सहजनवा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शीतल पांडे ने एसपी उम्मीदवार यशपाल सिंह रावत को 15377 वोटों से हराया था.

2012: सहजनवा सीट पर इस चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी राजेंद्र ने बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी को 12691 वोटों से हराया था.

  • चौरी चौरा विधानसभा

2017: इस चुनाव में यहां बीजेपी प्रत्याशी संगीता यादव ने एसपी उम्मीदवार मनुरोजन यादव को 45660 वोटों से हराया था.

2012: चौरी चौरा सीट पर इस चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार जयप्रकाश ने एसपी प्रत्याशी अनूप कुमार पांडे को 20601 वोटों से हराया था.

  • खजनी (एससी) विधानसभा

2017: इस चुनाव में खजनी सीट भी बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार संत प्रसाद ने बीएसपी प्रत्याशी राजकुमार को 20079 वोटों से हराया था.

2012: खजनी सीट पर इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार संत प्रसाद ने बीएसपी प्रत्याशी राम समुझ को 9436 वोटों से हराया था.

  • बांसगांव (एससी) विधानसभा

2017: इस चुनाव में बांसगांव सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विमलेश पासवान ने बीएसपी प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार को 22873 वोटों से हराया था.

2012: बांसगांव सीट पर इस चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी विजय कुमार ने एसपी उम्मीदवार शारदा देवी को 8346 वोटों से हराया था.

  • चिल्लूपार विधानसभा

2017: चिल्लूपार सीट पर इस चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी ने बीजेपी उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी को 3359 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में भी चिल्लूपार सीट बीएसपी के खाते में गई थी. बीएसपी उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी ने एसपी प्रत्याशी सीपी चंद को 11153 वोटों से हराया था.

    follow whatsapp