बीते दिनों आए महापौर के नतीजों में अलीगढ़ जनपद में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत सिंघल ने 60,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. 2017 के महापौर चुनाव में पहली बार बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद फुरकान मेयर बने थे. भाजपा ने हार का बदला लेते हुए 2023 में वापस मेयर की सीट अपनी झोली में डाली है. इन बीच नतीजों के बाद बहुजन समाज पार्टी से महापौर का चुनाव लड़े सलमान शाहिद ने समाजवादी पार्टी से महापौर का चुनाव लड़ने वाले जमीर उल्लाह खान पर जमकर हमला बोला है. नतीजों के आने के बाद दूसरे नंबर पर रहे जमीर उल्लाह खान को 1,32,987 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर रहने वाले बसपा प्रत्याशी सलमान शाहिद को 49,764 वोट मिले थे. जीतने वाले भाजपा प्रत्याशी प्रशांत सिंघल को 1 लाख 93 हजार 890 वोट मिले थे. अब बसपा प्रत्याशी रहे सलमान शाहिद ने जमीर उल्लाह को लेकर कहा कि वह गद्दार हैं..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT