Brij Bhushan Singh News: बृजभूषण शरण सिंह के अपने घर की नगर निगम पालिका सीट नवाबगंज में बीजेपी को सिर्फ 150 वोट मिले, जबकि बृजभूषण शरण सिंह के करीबी बताए जा रहे हैं सत्येंद्र सिंह ने 5 हजार से अधिक वोट चुनाव में जीत हासिल की. इसका अलावा भी गोंडा में बीजेपी के स्थिति ठीक नहीं रही.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इन दिनों यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह चर्चाओं में हैं. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे हैं.
दरअसल, गोंडा में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कुल 3 सीटें हैं. इसमें नवाबगंज की जो सीट है वो बृजभूषण शरण सिंह की अपनी सीट है यानी इसी सीट के अंतर्गत उनका अपना घर पड़ता है.
पिछली बार साल 2017 के निकाय चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह ने बीजेपी से बगावत करके सत्येंद्र सिंह को चुनाव लड़ाया था. बताया ये भी जाता है कि तब बृजभूषण शरण सिंह उनके लिए खुलेआम प्रचार भी करते थे.
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या बीजेपी इस हार को लेकर बृजभूषण शरण सिंह पर एक्शन लेगी.
(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर ये खबर विस्तार से देखें.)
ADVERTISEMENT