सुल्तानपुर में इसौली सीट से एसपी विधायक अबरार अहमद का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसपी विधायक ने मीडिया से बातचीत में जहां ब्राह्मण-क्षत्रिय को ‘चोर’ बता डाला, वहीं यह भी कहा है कि उन्हें इनका वोट नहीं चाहिए.
ADVERTISEMENT
इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी एसपी विधायक अबरार अहमद पर हमलावर हो गई.
ट्विटर पर बीजेपी के प्रदेश मंत्री एवं प्रदेश प्रमुख, आईटी विभाग संजय राय ने वीडियो ट्वीट कर लिखा,”ये देखिए…MY की सियासत करने वाली टोपीबाज पार्टी के विधायक अबरार अहमद ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज को गाली देकर अपमानित कर रहे हैं. इस बयान पर अखिलेश जी चुप हैं, क्योंकि मुस्लिम समाज नाराज हो जाएगा. इसलिए अबरार अहमद को जहर उगलने का लाइसेंस दे दिया है. यही समाजवाद का असली चेहरा है..”
आज क्या है वायरल के इस ऐपिसोड में और भी वायरल किस्से हैं, जिनको आप सबसे ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो में देख सकते हैं.
यूपी चुनाव 2022: नॉन यादव OBC वोटर्स पर फोकस, अखिलेश की नई स्ट्रैटिजी को जानिए
ADVERTISEMENT