Meerut Viral : खिलाड़ियों के चक्कर में सस्पेंड हो गए थे दो दारोगा,CCTV सामने आते ही सबके होश उड़ गए!

यूपी तक

• 08:39 AM • 17 May 2023

Meerut Viral : खिलाड़ियों के चक्कर में सस्पेंड हो गए थे दो दारोगा,CCTV सामने आते ही सबके होश उड़ गए!

follow google news

ये वीडियो मेरठ का है.. जहां भामाशाह पार्क स्टेडियम के बाहर दो दरोगाओ पर दो रणजी खिलाड़ियों को पीटने का आरोप लगा.. खिलाड़ियों ने शिकायत दर्ज तो नहीं करवाई लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन बड़ा एक्शन ले लिया..दोनों दारोगाओं को सस्पेशन लेटर पकड़ा दिया.. बाद में जब सीसीटीवी फूटेज वायरल हुआ तो पता चला की मामला ही कुछ और है.

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp