उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने पर राजनीति तेज हो गई है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को अलीगढ़ में कल्याण सिंह के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मौके पर जाकर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि न देने पर शिवपाल ने कहा, “मैंने शिष्टाचार नेताजी (एसपी संगरक्षक मुलायम सिंह यादव) से सीखे हैं.”
ADVERTISEMENT
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “बाबूजी (कल्याण सिंह) बहुत बड़े नेता थे. जमीन से उठकर उन्होंने अपनी जगह बनाई थी, बाबूजी से हमारे बहुत अच्छे संबंध थे. वह हमें बहुत प्यार करते थे, नेताजी ने भी बाबूजी के साथ काम किया है.” उन्होंने आगे कहा कि कल्याण सिंह से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.
वहीं, मुलायम सिंह यादव द्वारा कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि न देने पर शिवपाल ने कहा, “इस मामले में नेताजी से हम बात करेंगे. उनकी तबीयत सही नहीं रहती है. हम आज लखनऊ जाकर उनसे मिलेंगे.”
अखिलेश द्वारा मौके पर जाकर श्रद्धांजलि न देने पर शिवपाल ने कहा, “हमने उसी दिन राजू भैया (कल्याण सिंह के बेटे) से बात की थी. शोक संवेदना भी दी थी. बीच-बीच में हम हाल-चाल भी पूछते रहते थे.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने यह संपर्क कभी नहीं तोड़ा, मैंने तो नेताजी से ये संस्कार और शिष्टाचार सीखे हैं. राजनीति का मतलब दुश्मनी नहीं है, लेकिन ये शिष्टाचार और संस्कार राजनीति में रहने चाहिए.”
श्रद्धांजलि न देने पर एसपी अध्यक्ष अखिलेश पर बीजेपी ने साधा निशाना
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरते हुए ट्वीट किया, “अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 कि.मी. दूर मॉल एवेन्यू में स्व. कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके. कहीं, मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?”
वहीं, इस मामले में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “श्री अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबू जी को अंतिम विदा देने के लिए नहीं आकर पिछड़ेवर्ग की बात करने का नैतिक अधिकार आपने खो दिया. आपके द्वारा पिछड़ावर्ग की बात करना केवल ढोंग है.”
गौरतलब है कि 21 अगस्त को 89 साल की उम्र में कल्याण सिंह का लंबी बीमारी के चलते लखनऊ में निधन हो गया था. वहीं, 23 अगस्त को बुलंदशहर जिले के नरोरा में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री अजय भट, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT