ADVERTISEMENT
पूरे देश में बिहार की राजधानी पटना में हुई महागठबंधन की बैठक पर पूरे देश की नजरें लगी हुई थीं लेकिन यूपी में एक चेहरा ऐसा भी था जो अखिलेश को लेकर अलग ही सवाल खड़े कर रहे थे. न न वो बीजेपी का चेहरा नहीं बल्कि वो हैं सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर. महागठबंधन की बैठक के बीच ओपी राजभर अखिलेश यादव पर फायर नजर आए. उनका साफ तौर पर कहना था. दिल्ली का रास्ता का यूपी से जाता है। यूपी कैसे फतेह हो इस बैठक में यह भी विचार-विमर्श होना चाहिए। यूपी अखिलेश जी के दम पर अकेले फतेह नहीं हो सकता है। यूपी में मायावती जी, सोनिया जी जयंत जी, राजभर और अखिलेश, नीतीश जी इतने लोग एक मंच पर हो जाएं तो यूपी फतेह कर लेंगे।हो सकता है उनको सद्बुद्धि आए विचार विमर्श करें कि उत्तर प्रदेश में फतह करने के लिए वहां के जो मजबूत नेता है जनाधार वाले नेता है उन को पकड़ना चाहिए उनको साथ लेना चाहिए इस तरह की बातें अगर दिमाग में आती है तो उस पर पहल होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT