Varanasi Tak: बनारस में डेंगू का कहर जारी, मरीजों का आंकड़ा 200 के पार

रोशन जायसवाल

• 01:46 PM • 29 Oct 2022

वाराणसी (Varanasi News) जिले में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ना शुरू हो चुका है. पिछले 8 दिनों में डेंगू के 40 नए केस वाराणसी में…

follow google news

वाराणसी (Varanasi News) जिले में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ना शुरू हो चुका है. पिछले 8 दिनों में डेंगू के 40 नए केस वाराणसी में मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हो चुका है. वाराणसी के सभी सरकारी-प्राइवेट अस्पताल डेंगू या संक्रामक रोगियों से भरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

वाराणसी में अगस्त माह से डेंगू के मरीज मिलना शुरू हो चुके थे, लेकिन उस वक्त मरीजों की संख्या काफी कम थी, लेकिन सितंबर माह के अंत में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई और अब कुल डेंगू मरीजों की संख्या 229 तक जा पहुंची है.

सरकारी अस्पतालों की बात करें तो चाहे वह कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल हो या फिर दीनदयाल जिला अस्पताल में बना डेंगू वार्ड सभी फुल चल रहे हैं.

डेंगू मरीजों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जब वाराणसी तक ने मंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड का रूख किया तो फिलहाल सभी मरीज इलाज से तो संतुष्ट नजर आए. लेकिन साथ ही यह भी बताया कि डाॅक्टर कुछ दवाओं को बाहर के मेडिकल स्टोर से मंगा रहे हैं.

वहीं इस बारे में जब मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डाॅ. घनश्याम मौर्या से पूछा गया तो उन्होंने ऐसे किसी भी शिकायत के बारे में जानकारी न होने की बात कही.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

वाराणसी: BHU वैज्ञानिक का दावा- बढ़ रहे प्रदूषण के पीछे वजह दिवाली के बाद का पॉल्यूशन नहीं

    follow whatsapp