सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती बल्कि लगन और कड़ी मेहनत करने वालों का साथ देती है. वाराणसी के 18 साल के युवा करण ने कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है. करण ने 36 घंटे लगातार डबल डच (रस्सी कूदने) का एक नहीं बल्कि दो रिकॉर्ड अपने नाम किया है. करण फुलवरिया के रहने वाले हैं और केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में 12वीं क्लास में पढ़ते हैं.
ADVERTISEMENT
करण ने कर्नाटक की होसपेट सिटी में आयोजित स्पर्धा में ये रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. Varanasi Tak ने इस उपलब्धि को हासिल कर सबको गौरवान्वित करने वाले करण से बात की. करण ने बताया कि इस रिकॉर्ड के लिए वह रोजाना 4 बजे उठकर प्रैक्टिस करते रहे. हर दिन 5-6 घंटे की कड़ी मेहनत से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है.
आपको बता दें कि करण कुमार ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के अलावा इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हालांकि यह युवा इतने पर ही नहीं रुकना चाहता. करण का कहना है कि वह अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर पूरी दुनिया में काशी संग भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं.
करण की सफलता की इस पूरी कहानी खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखी जा सकती है.
वाराणसी: BHU में ध्वजारोहण के बाद फिल्मी- भोजपुरी गाने पर डांस के मामले में जांच के आदेश
ADVERTISEMENT