क्या वरुण की बीजेपी से बगावत उनकी मां मेनका गांधी को भी पड़ गई भारी?

यूपी तक

04 Jul 2023 (अपडेटेड: 05 Jul 2023, 03:24 AM)

Varun Gandhi : क्या वरुण गांधी की बीजेपी से बगावत मेनका को भी पड़ गई भारी ?

follow google news

यह भी पढ़ें...

Varun Gandhi News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी बड़े स्तर पर महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इस अभियान की जिम्मेदारी सभी सांसदों और मंत्रियों को दी गई है. बीजेपी के सभी सांसद बड़ी शिद्दत से महाजनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. मगर पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का इस अभियान से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है. उनका अभियान सिर्फ अपने चुनाव के लिए चल रहा है. एक तरफ बीजेपी के विधायक, मंत्री और संगठन के लोग महाजनसंपर्क अभियान में लोगों से बीजेपी से जुड़ने की अपील कर रहे हैं, तो वही वरुण गांधी पीलीभीत में “शेर” के साथ जुड़ने की अपील लोगों से कर रहे हैं. यहां वरुण खुद को शेर कह रहे हैं.

वहीं, सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि वरुण की बीजेपी से बगावत की कीमत उनकी मां और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी को चुकानी पड़ सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में मेनका को टिकट न देने पर विचार कर सकती है.

(खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.)

 

    follow whatsapp