Video: अभिनेता अनुपम खेर ने इस बच्चे से मिलने के बाद क्यों कहा- ‘एनकाउंटर इन लखनऊ’

लखनऊ में एक फिल्म शूटिंग के दौरान आए अनुपम खेर से एक बच्चा मिलना चाह रहा था. ये बच्चा कोई हाई प्रोफाइल परिवार से नाता…

follow google news

यह भी पढ़ें...

बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर लिखते हैं- ‘Encounters In Lucknow: लखनऊ की गलियों में शूटिंग करते वक़्त मेरी मुलाक़ात 11 साल के राज से हुई.Smart..Charming और Bright! उसकी बातों का अंदाज़ कमाल का लगा.आप मुस्कुरा उठेंगे.हम बहुत जल्द दोस्त बन गए. उसकी बातों में उभरते हुए भारत की ख़ुशबू है.सुनिये,सराहिए, मुस्कुराइये!!’

अनुपम खेर का ये ट्विट पढ़ने के बाद एक बार तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि उस बच्चे राज ने आखिर क्या कह दिया कि बॉलीवुड के जाने-माने ये एक्टर मुरीद हो गए. इसके लिए आपको वीडियो ही देखना पड़ेगा.

लखनऊ: RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने के आरोपी को तमिलनाडु से पकड़ लाई UP पुलिस

    follow whatsapp