Viral News: ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ ये गाना सुनते ही उसने पिस्टल निकाली और गोली मार दी.

यूपी तक

• 08:54 AM • 31 May 2023

Viral News: ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ ये गाना सुनते ही उसने पिस्टल निकाली और गोली मार दी.

follow google news

गाजियाबाद के लोनी इलाके में सुबह लगभग साढ़े 7 बजे सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में स्वच्छता अभियान से जुड़ा गाना, ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ बज रहा था जिसकी आवाज से आरोपी तौहीद नाराज हो गया. पहले तो बहन शुरु हुई और फिर उसने फायरिंग कर दी. आरोपी तौहीद रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है. आरोप है कि फायरिंग के बाद जब पड़ोसियों ने विरोध किया तो बवाल मच गया और मारपीट भी हुई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ें...

In the Loni area of ​​Ghaziabad, around 7.30 am, the song ‘Gadi wala aaya ghar se kachra nikal’ was being played in the garbage collection vehicle of the sweeper, the sound of which made the accused Tauheed angry. First, the sister started and then she started firing. The accused Tauheed is said to be a retired soldier. It is alleged that when the neighbors protested after the firing, there was a ruckus and a fight also took place. In this case, the police have started the investigation by taking the accused into custody.

    follow whatsapp