गोंडा में आरोप है कि पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक के भांजे ने नौकरी दिलाने के नाम पर अपने ही दोस्त को 2 लाख रुपये का चूना लगा दिया. अब ये शख्स दर दर की ठोकरे खा रहा है. जी हां, हुआ यूं की गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रामू प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अकाउंटेंट के पद पर नौकरी दिलाने को लेकर तत्तकालीन समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री और विधायक रमापति शास्त्री के भांजे नाथूराम चौधरी और उनके चाचा साधु ने 10 लाख रुपए की मांग की थी. जब आरोपी नाथूराम चौधरी और साधु ने नौकरी नहीं लगवाई तो पीड़ित ने आरोपियों से पैसे मांगे तो आरोपी लगातार फोन कॉल और व्हाट्सएप चैट के माध्यम पैसे देने की बात करते रहे लेकिन कभी लौटाया नहीं.
ADVERTISEMENT
There is an allegation in Gonda that the nephew of the former minister and sitting MLA duped his own friend of Rs 2 lakh in the name of getting him a job. Now this person is stumbling door to door. Yes, Ramu Prasad, a resident of the Gonda Nagar Kotwali area, filed a case, in which it was told that Nathuram Chaudhary, nephew of the then Social Welfare Cabinet Minister and MLA Ramapati Shastri, and MLA Ramapati Shastri, for getting a job as an accountant in Kasturba Gandhi Residential School. His uncle Sadhu had demanded 10 lakh rupees. When the accused Nathuram Chaudhary and Sadhu did not get the job, the victim asked for money from the accused, then the accused kept talking about giving money through phone calls and WhatsApp chats but never returned it.
ADVERTISEMENT