अश्लील वीडियो को लेकर मेरठ में बुजुर्ग वकील अरेस्ट, नाबालिग लड़की ने लगाए हैं गंभीर आरोप

यूपी तक

22 Jun 2023 (अपडेटेड: 22 Jun 2023, 06:09 AM)

Viral News : रंगीन मिजाज बूढ़े वकील ने किया कांड..अब पड़ गया सब कुछ उल्टा!

follow google news

यह भी पढ़ें...

Meerut News: वरिष्ठ अधिवक्ता के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने आरोपी वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है. बता दें कि बुजुर्ग वकील के वायरल वीडियो जैसे ही सामने आए थे, हड़कंप मच गया था. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा था.

क्या था मामला

दरअसल मेरठ में कुछ दिन पहले वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के कुछ अश्लील वीडियो वायरल हुए थे. इस मामले में नाबालिग किशोरी ने वरिष्ठ अधिवक्ता पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में मेरठ के दौराला थाने में किशोरी के अपहरण का मुकदमा भी दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था और उसे कोर्ट में पेश किया था. पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर कार्रवाई की है.

वरिष्ठ अधिवक्ता पर गंभीर आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने रमेश चंद गुप्ता समेत 2 अन्य पर यौन शोषण के आरोप लगाए है. पुलिस ने रमेश चंद गुप्ता और दो अन्य लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. अब पुलिस ने बुधवार सुबह रमेश चंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि  आरोपी बड़े वकील की कोर्ट में पेशी को देखते हुए कोर्ट में वकील काफी संख्या में जमा हो गए थे. इसे देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया था. आपको ये भी बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद रमेश चंद्र गुप्ता को बार एसोसिएशन ने उपाध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया था. इस केस के सामने आने के बाद से ही आरोपी वकील फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने रमेश चंद्र गुप्ता के अलावा जिन 2 लोगों का नाम लिया है, उनका संबंध एक बड़ी राजनीतिक पार्टी से है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने क्या कहा

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया, “मई के आखिर में थाना दौराला पर एक नाबालिग युवती के लापता होने के संबंध में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया था. युवती ने कोर्ट में बयान दिए और बयानों के आधार पर मुकदमे में रेप और पॉस्को की धारा बढ़ाई गई. युवती ने 3 लोगों पर आरोप लगाए थे जिसमें एक आरोपी रमेश चंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है. अन्य आरोपियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी”

    follow whatsapp