पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ ने एक संयुक्त कार्यवाही के दौरान मासूम से दिखने वाले एक युवक के पास से तकरीबन साढे 53 लाख रुपए की नकदी बरामद की है.पुलिस के अनुसार यह ज्वेलरी हवाला का पैसा है. जिसे बनारस से लेकर यह युवक कोलकाता जा रहा था. जीआरपी ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के रहने वाले सुशांत मंडल नाम के इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है और इसके पास से बरामद कैश को जप्त करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है..
ADVERTISEMENT
Viral News: While checking, the police found such a bag from a person that the DSP was shocked!
ADVERTISEMENT