ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर नोएडा में हुए इस मामले की चर्चा बेहद की जा रही है.. दरअसल नोएडा में थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 37 स्तिथ लोजिक्स सोसायटी में देर शाम एक पेट डॉग लिए खड़ी महिला और एक कपल के बीच खूब बहसा-बहसी हुई.. बकायदा कपल ने पेट डॉग लिए खड़ी महिला का पहले वीडियो वायरल किया.. इसके बाद इस महिला ने भी वीडियो जारी कर अपनी बात रखी.. लेकिन एक बार इस मामले में नया मोड़ आ गया.. नए वीडियो के साथ अब चर्चा तेज है.. दरअसल इसकी पूरी शुरूआत होती है इस वीडियो से
ADVERTISEMENT