ADVERTISEMENT
इन दिनों नोएडा के हाई राइज हाउसिंग सोसायटी में लिफ्ट का खराब हो जाना आम बात हो गई है.. लेकिन अब नोएडा सेक्टर 137 स्तिथ पॉश सोसायटी की खराब लिफ्ट एक महिला के लिए जानलेवा साबित हो गई है, जी हां.. ये तस्वीरें उसी सोसायटी की हैं.. जहां महिला की मौत के बाद सोसायटी के लोगो मे भारी गुस्सा देखा गया.. सोसायटी के लोगों ने यहां मेंटेनेंस टीम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.. वहीं जब समझाने-बुझाने के लिए थाना सेक्टर-142 पुलिस मौके पर पहुंचीं.. तो लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारे लगाए..
ADVERTISEMENT