Point Blank : एंबुलेंस में सवारी भरने के चक्कर में चली गई महिला की जान!

यूपी तक

• 04:15 PM • 25 Jun 2023

Point Blank : एंबुलेंस में सवारी भरने के चक्कर में चली गई महिला की जान!

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी की स्वास्थय व्यवस्था का हाल देखिए आरोप है कि चंद पैसों के लिए सरकारी एंबुलेंस कर्मियों की लापरवाही किसी की जान पर भारी पड़ गई. प्वाइंट ब्लैंक के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे रायबरेली की. रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के ममुनी गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार ने अपनी मां को खो दिया और बड़े आरोप लगाए हैं. इनका कहना है कि वो अपनी 70 साल की मां को लेकर बाइक से कहीं जा रहे थे और तभी आवारा सांड के अचानक आने से बैलेंस बिगडा और एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी मां को गंभीर चोट आई. घायल मां को बचाने के लिए तुरंत प्रदीप ने 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को बुलाया फिर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र सलोन लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन जो एंबुलेस सलोन से रायबरेली लेकर जा रही थी उसकी लापरवाही भारी पड़ गई.

    follow whatsapp