Wrestlers Protest : देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट साक्षी मलिक संगीता फोगाट के साथ साथ सभी महिला पहलवान और पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअस नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन पहलवानों ने संसद के आगे महिला पंचायत करने का फैसला किया था. और दूसरी तरफ पुलिस की पूरी कोशिश थी. कि पहलवानों को वहां ना जाने दिया जाए. पुलिस ने बसों को इंतजाम किया था. और जैसे ही पहलवान जंतर मंतर से संसद की तरफ आगे बढ़े पुलिस ने तुरंत रोक दिया. और एक एक करके सभी को बसों में बैठाया और हिरासत में ले लिया. जिसके बाद से ही देश में पहलवानों और बृजभूषण को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. #wrestlersprotest #sangeetaphogat #brijbhushan
ADVERTISEMENT
Download Tak App:
https://newstak.app.link/fataak
wrestlers-protest-brij-bhushan-will-be-shocked-to-see-the-ruckus-created-by-tweeting-by-female-wrestler
ADVERTISEMENT