Wrestlers Protest: बृजभूषण ने दिया चैलेंज, पहलवानें ने माना और रख दी गजब की शर्त..

यूपी तक

• 09:40 AM • 23 May 2023

Wrestlers Protest: बृजभूषण ने दिया चैलेंज, पहलवानें ने माना और रख दी गजब की शर्त..

follow google news

Wrestlers Protest: महिला और नाबालिग पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में फंसे बीजेपी के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें आसान होने का नाम नहीं ले रही हैं. यूपी के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को नार्को टेस्ट और लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि उनके साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी टेस्ट होना चाहिए. अब बृजभूषण शरण सिंह का यह दांव पलटता नजर आ रहा है. विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया, दोनों ने ही कहा है कि सारे पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. उन्होंने साथ ही यह भी मांग कर दी है कि यह नार्को टेस्ट सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लाइव हो ताकि पूरा देश देख सके.

यह भी पढ़ें...

Wrestlers Protest: BJP’s Bahubali MP Brij Bhushan Sharan Singh, who is facing allegations of sexual exploitation of women and minor wrestlers, is not taking the name of getting easier. Brij Bhushan Sharan Singh, MP from Kaisarganj, UP, on Sunday said that he would be ready to undergo narco test and lie detector test. He had said that Vinesh Phogat and Bajrang Punia should also be tested along with him. Now this bet of Brij Bhushan Sharan Singh seems to be reversing. Both Vinesh Phogat and Bajrang Punia have said that all the wrestlers are ready for the narco test. Along with this, he has also demanded that this narco test should be live under the supervision of the Supreme Court so that the whole country can see it.

    follow whatsapp