Akhilesh and ‘Yogi’ Viral : अखिलेश के साथ वायरल योगी के साथ कांड हो गया? पीट-पीटकर हत्या? Fact Check

यूपी तक

• 08:10 AM • 11 Aug 2023

योगी की तरह दिखने वाले सुरेश कुमार दुनिया में नहीं रहे ,अचानक हो गयी मृत्यु

follow google news

यह भी पढ़ें...

योगी की तरह दिखने वाले सुरेश कुमार दुनिया में नहीं रहे .10 अगस्त रात 12 बजे के करीब अचानक हो गयी इनकी मृत्यु.2017 से पहले इनको शायद लोग ज्यादा नही जानते थे। लेकिन 2017 में जब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई उसके बाद से सुरेश कुमार लाइम लाइट में आये।सोशल मीडिया पर कथित तौर सपा के समर्थकों ने ये दावा करना शुरू कर दिया कि सुरेश कुमार की मौत पीटाई की वजह से हुई है। लेकिन उन्नाव पुलिस ने इसका खंडन करते हुए ट्वीट किया और इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्नाव पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी और लिखा,कल दिनांक 10.08.2023 को समय करीब 12:00 बजे थाना सोहरामऊ क्षेत्रांतर्गत ग्राम चौपई निवासी सुरेश पुत्र सुभाष उम करीब 52 वर्ष की अचानक तबियत खराब होने पर परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल उन्नाव ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Suresh Kumar, who looked like Yogi died suddenly around 12 o’clock on August 10. Before 2017, people probably did not know him much. But in 2017, when the Yogi government came to power in Uttar Pradesh, Suresh Kumar came into the limelight. Allegedly, SP supporters on social media started claiming that Suresh Kumar died due to beating. But Unnao police tweeted denying it and rejected these allegations outright.

Unnao police gave information by tweeting and wrote, yesterday, on 10.08.2023 at around 12:00 pm, Suresh s/o Subhash, a resident of Chaupai village under police station Sohramau area, about 52 years old, was taken to the district hospital Unnao by family members due to sudden ill health where he was declared dead by the doctors.

    follow whatsapp