गौतमबुद्ध नगर: नहीं थम रहे कोरोना के मामले, कोविड-19 के 70 नए केस मिले

मनीष चौरसिया

• 12:10 PM • 16 Apr 2022

गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोविड-19 के 70 नए केस सामने आए हैं. चिंता की बात है कि इनमें 14 बच्चे संक्रमित पाए गए…

UPTAK
follow google news

गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोविड-19 के 70 नए केस सामने आए हैं. चिंता की बात है कि इनमें 14 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 2 दिनों में ही 30 बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 8 दिनों में 58 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली से सटे जिले में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 218 हो गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में आठ लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 70 नये मामलों की पुष्टि की गई है. आठ लोग स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल जिले में 218 उपचाराधीन मरीज हैं.

विभाग ने संक्रमण के लक्षण दिखने पर लोगों से अधिकारियों को 1800492211 पर संपर्क करने या संबंधित ईमेल पर जानकारी भेजने का अनुरोध किया है.

मार्च 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से जिले में अब तक 98,902 लोग संक्रमित हुए हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर NCR को अलर्ट मोड में रखा जाए: CM योगी

    follow whatsapp