अतुल के आखिरी वीडियो में लगे सारे आरोपों पर सास का आया पहला रिएक्शन, ये सब बोलीं निशा सिंघानिया

यूपी तक

• 03:47 PM • 11 Dec 2024

UP News: अतुल सुभाष की सास यानी निकिता की मां ने अब इस मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने अतुल पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

Atul Subhash case

Atul Subhash case

follow google news

UP News: बेंगलुरु में 40 लाख की जॉब कर रहे बिहार के अतुल सुभाष ने अपनी जान दे दी. जान देने से पहले अतुल ने 23 पन्नों का आखिरी नोट छोड़ा और डेढ़ घंटे की वीडियो भी बनाई. अतुल ने अपनी पत्नी निकिता, सास, साले और जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिश पर गंभीर आरोप लगाए. इसी बीच अब अतुल की सास यानी निकिता की मां का इस मामले पर पक्ष सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

निकिता सिंघानिया की मां और अतुल सुभाष की सास ने हमारे सहयोगी 'आजतक' से फोन पर बात की. इस दौरान निकिता की मां ने अपने अपने दामाद यानी अतुल सुभाष पर ही आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि अतुल उनकी बेटी निकिता को प्रताड़ित करता था. 
निकिता की मां ने बताया, जब वह निकिता के साथ बेंगलुरु गई थीं तो उस दौरान अतुल ने मेरे सामने ही मेरी बेटी के साथ मारपीट की थी और उसे प्रताड़ित किया था. उसके बाद अतुल ने मेरा और बेटी का टिकट करवा और हमें वापस जौनपुर भेज दिया.  

अतुल की सास यानी निकिता की मां का कहना है कि ये सब होने के बाद ही कोर्ट में बेटी ने केस दर्ज करवाया था. बता दें कि निकिता का भाई यानी अतुल का साला फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

कैमरे के सामने आने से कर दिया इनकार

अतुल सुभाष की सास और निकिता की मां इस समय जौनपुर में ही हैं. निकिता कहां है? इसका पता नहीं है. माना जा रहा है कि वह दिल्ली में ही है. निकिता के परिवार ने कैमरे पर आने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि वह वकील के माध्यम से ही इस मामले पर अपनी बात रखेंगे.

निकिता समेत इन सभी पर हुआ केस दर्ज

आपको बता दें कि अतुल अपने पीछे 23 पन्नों का नोट छोड़ गया है. उसमें अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी, सास, साले, पत्नी के रिश्तेदार और जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब इस मामले में एक्शन भी हो गया है.

पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया, चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अतुल के भाई ने ही इस मामले में बेंगलुरु में केस दर्ज करवाया है. 

कौन हैं निकिता सिंघानिया?

निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष की मुलाकात मैरिज वेबसाइट पर साल 2019 में हुई थी. दोनों ने फिर साल 2021 में शादी कर ली. अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया दिल्ली में रहती हैं. वह एसेंचर में काम करती हैं. निकिता का परिवार जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खोवा मंडी में रहता है. निकिता फिलहाल दिल्ली  में जॉब करती है. निकिता की मां का नाम निशा सिंघानिया हैं. वह एक हाउसवाइफ हैं. निकिता के भाई की घर के पास ही कपड़े की दुकान है.

अब अतुल सुभाष केस भी जान लें

अतुल सुभाष की शादी यूपी के जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया से साल 2021 हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच खटपट हुई और निकिता वापस अपने घर जौनपुर आ गई. जौनपुर वापस आने के बाद निकिता ने पति और ससुरालवालों पर दहेज़ उत्पीड़न और घरेलु हिंसा का केस दर्ज कराया. अतुल ने आरोप लगाया कि पैसे ऐंठने के लिए उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने साजिश रची और उनके परिवारवालों को झूठे केस में फंसाया दिया. 
 

    follow whatsapp