भदोही में सपा MLA जाहिद बेग के घर लड़की की लाश मिलने के बाद किशोरी कराई गई मुक्त, क्या है मामला?

यूपी तक

• 08:57 AM • 11 Sep 2024

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जाहिद बेग के आवास में फंदे से लटकी एक घरेलू सहायिका का शव बरामद होने के एक दिन बाद मंगलवार को बड़ी कार्रवाई हुई.

Representative Image (AI)

Representative Image (AI)

follow google news

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जाहिद बेग के आवास में फंदे से लटकी एक घरेलू सहायिका का शव बरामद होने के एक दिन बाद मंगलवार को बड़ी कार्रवाई हुई. आपको बता दें कि यहां पुलिस ने श्रम प्रवर्तन विभाग के साथ मिलकर जाहिद बेग के घर छापा मारा और बाल श्रम में लगी एक किशोरी को मुक्त कराया. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि विधायक जाहिद बेग के घर आठ साल तक काम करने वाली नाजिया नाम की लड़की ने सोमवार को उनके घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. कात्यायन ने बताया, ''इसका पता तब चला जब 14 साल की एक लड़की घर में नाजिया को जगाने गई.'' उन्होंने बताया कि नाजिया का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, जिसमें उसकी मौत फांसी के कारण होने की बात सामने आई है.  

 

 

एसपी ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद अधिक जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि मंगलवार दोपहर को श्रम प्रवर्तन अधिकारी जीपी सिंह के नेतृत्व में उनके विभागीय कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस ने विधायक के आवास से घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली नाबालिग लड़की को मुक्त कराया. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारी ने बताया श्रम विभाग विधायक के खिलाफ 10 साल की उम्र से काम कर रही एक लड़की की मौत और 14 वर्षीय लड़की (जिसे बचाया गया था) को काम पर रखने के सिलसिले में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है. 
 

    follow whatsapp