UP News: गैंगस्टर संजीव जीवा को लखनऊ कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मार डाला गया. संजीव जीवा पश्चिम यूपी का खूंखार गैंगस्टर था और वह बाहुबली मुख्तार अंसारी का काफी करीबी भी था. कोर्ट परिसर में हुई संजीव जीवा की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. शूटर ने संजीव जीवा को उस समय गोली मारी, जब उसे पेशी के लिए जज के सामने ले जाया जा रहा था.
ADVERTISEMENT
कैसा है संजीव के गांव का माहौल
बता दें कि संजीव जीवा शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव का रहना वाला था. संजीव की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, गांव में शौक की लहर दौड़ पड़ी. गांव वालों में संजीव जीवा की मौत को लेकर काफी गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है कि संजीव की हत्या सरकार का फेलियर है. गांव वालों का कहना है कि संजीव जीवा का व्यवहार ग्रामीणों से काफी अच्छा था.
ये भी पढ़ें: कोर्ट परिसर में मारी गई ताबड़तोड़ 6 गोलियां, पुलिस के सामने यूं हुई संजीव जीवा की हत्या
सब कुछ खत्म हो चुका- ग्रामीण
संजीव जीवा के पड़ोसी साधीन और राजकुमार का कहना है कि ना कोर्ट रहा है और ना ही कानून, सब कुछ खत्म हो चुका है. ये कैसी कानून व्यवस्था है. उनका कहना है कि संजीव का व्यवहार काफी अच्छा था. वह जब भी आते थे, सभी से मिलते थे.
ग्रामीणों ने बताया कि संजीव आखिरी बार अपने पिता ओमप्रकाश माहेश्वरी की मौत पर गांव में आए थे. तब उन्होंने सभी पड़ोसियों से मुलाकात की थी. संजीव की हत्या, सरकार का पूरी तरह से फेलियर है. प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Lucknow Court Firing : कोर्ट में संजीव जीवा पर चली गोली और टेबल के नीचे झट से छिप गए जज साहब!
पीछे से मारी गईं 6 गोलियां
संजीव जीवा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि संजीव को पीछे से 6 गोलियां मारी गईं हैं. बताया जा रहा है कि संजीव अपनी पेशी के लिए इंतजार कर रहा था. जैसे ही उसे जज के सामने ले जाया जा रहा था, तभी पीछे से शूटर ने उसपर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां मार दी.
संजीव जीवा के ऊपर हत्या संबंधित कई गंभीर मामले दर्ज थे. बता दें कि संजीव जीवा को मुख्तार का खास शार्प शूटर माना जाता था. फिलहाल इस हत्याकांड की जांच के लिए यूपी सरकार ने एसआईटी टीम का गठन कर दिया है.
ADVERTISEMENT