बरेली: शादी के बाद लापता हो गया युवक, परिजनों ने लगाया अपहरण कर हत्या का आरोप, जानें मामला

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बरेली के जोगी नवादा इलाके में रहने वाला…

UPTAK
follow google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बरेली के जोगी नवादा इलाके में रहने वाला एक युवक पिछले 26 दिनों से लापता है. युवक की शादी हाल ही में हुई थी, लेकिन वह अचानक गायब हो गया. लापता युवक के परिजनों ने इस मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया है और हैरान कर देने वाले आरोप लगाए. आगे जानिए मामला आखिर क्या है.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

लापता युवक का नाम सोनू है. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की शादी पिछले महीने 4 तारीख को हुई थी. 27 तारीख को विदा होनी थी, लेकिन युवक 25 तारीख से ही लापता है. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. आरोप है कि पत्नी के प्रेमी ने उनके बेटे का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. मगर लापता युवक का कुछ पता नहीं चला है.

इससे पहले थाना बारादरी का हो चुका है घेराव

बता दें कि बेटे के लापता होने के मामले में परिजनों ने इससे पहले थाना बारादरी का भी घेराव किया था. इस दौरान सड़कों को भी जाम किया गया था. उस समय जैसे-तैसे पुलिसवालों ने परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया था.

कलेक्ट्रेट में हंगामे के बाद आर डी पांडे (एडीएम सिटी) ने पुलिस इंस्पेक्टर को बुला कर मामले की पूरी जानकारी ली और पुलिस को तुरंत प्रभावी एक्शन करने की बात कही.

इस मामले में जानकारी देते हुए आर.डी.पांडे (एसडीएस सिटी) ने बताया, “अभी थानाध्यक्ष और सीओ से बात की गई. पुलिस लगी हुई है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा. इसमें सभी को निर्देशित कर दिया गया है. जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. 302 का मुकदमा तभी दर्ज होता है जब शव मिलता है. बॉडी के खोजने का प्रयास जारी है.”

बरेली में मजार के बाद प्रयागराज में मंदिर हटाने को लेकर आया रेलवे नोटिस, कुलियों का विरोध

    follow whatsapp