गाजियाबाद के लोनी में विजयादशमी के दिन गंभीर हादसा हो गया. एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से ढाई मंजिला मकान का अधिकांश हिस्सा भरभराकर गिर गया. मकान में मौजूद महिलाएं और बच्चे उसमें दब गए हैं. मौके से मलबा हटाकर उन्हें बचाने की कोशिश जारी है. हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हुई है.
ADVERTISEMENT
रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत से 5 लोगों को मलबे से निकाल लिया है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. इनमें तीन की मौत हो चुकी है बाकी दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
लोनी के अमन गार्डन कॉलोनी में बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक मकान में गैस का सिलेंडर फट गया. धमाके के कारण ढाई मंजिला मकान भरभरा कर नीचे गिर गया. मकान में मौजूद महिलाएं व बच्चे मलबे में दब गए. सूचना पर मौके पर पहुंची थाना लोनी पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान से घायल अवस्था में 5 लोगों को निकाला जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई.
वहीं मकान में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय, लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय, फायर अधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. बचाव कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है.
गाजियाबाद: घर में पूरा परिवार देख रहा था LED टीवी, तभी उसमें हुआ धमाका, किशोर की मौत
ADVERTISEMENT