बुलंदशहर में भतीजे को रास्ते से हटाने के लिए चाचा ने पहने लड़कियों वाले कपड़े और फिर ऐसे की वारदात

मुकुल शर्मा

• 01:03 PM • 13 Nov 2024

Bulandshahr News: बुलंदशहर के जलालपुर गांव में सुई-धागे के सेल्समैन की हत्या का खुलासा। चाचा ने एक लाख की सुपारी देकर की हत्या की साजिश, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Bulandshahr News

Bulandshahr News

follow google news

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में सुई-धागे के सेल्समैन शीशपाल की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए शीशपाल के चाचा रामेश्वर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 7 नवंबर की रात की है, जब शीशपाल की लाश गांव के पास स्थित एक ईंट भट्टे के पास से बरामद हुई थी. उसके शरीर पर चाकू के घाव और गला घोंटने के निशान पाए गए थे.

यह भी पढ़ें...

परिवार के अंदर पनप रहा था गुस्सा

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि शीशपाल का अपने परिवार के साथ व्यवहार बेहद खराब था. वह शराब का आदी था और अक्सर अपने माता-पिता और चाचा के साथ दुर्व्यवहार करता था. यहां तक कि उसने अपनी बहन के साथ भी अश्लील हरकत की थी. इन घटनाओं के कारण परिवार के सदस्यों में उसके प्रति गहरा आक्रोश था. इस गुस्से के चलते शीशपाल के चाचा रामेश्वर ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची.

चाचा ने पहने लड़ियों वाले कपड़े 
 

रामेश्वर ने अलीगढ़ निवासी शैलेंद्र को एक लाख रुपये की सुपारी देकर शीशपाल की हत्या की योजना बनाई. योजना के तहत, शैलेंद्र ने अपनी पत्नी की तस्वीर को वॉट्सऐप की डिस्प्ले पिक्चर पर लगाकर शीशपाल से दोस्ती बढ़ाई. घटना वाले दिन, शैलेंद्र ने अपने साथियों विवेक और पुष्पेंद्र के साथ मिलकर शीशपाल को एक सुनसान खेत में बुलाया. यहां, शैलेंद्र ने महिलाओं का वेश धारण कर दुपट्टा ओढ़ा, ताकि शीशपाल को फंसाया जा सके. शीशपाल के वहां पहुंचते ही तीनों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

 

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

डिबाई पुलिस और देहात एसओजी की संयुक्त टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाकर शीशपाल के चाचा रामेश्वर सहित सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 12 हजार रुपये नकद, एक तमंचा, अवैध चाकू, जला हुआ मोबाइल फोन और मृतक की शर्ट बरामद की है.एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने जानकारी दी कि चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है. पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस अपराध में और लोग भी शामिल थे.

    follow whatsapp