UP News: हापुड़ में एक पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर डाली. उसे लगा कि वह बच जाएगी और किसी को कुछ पता नहीं चलेगा. मगर उसके 5 साल के बेटे ने ही अपने पिता की हत्या के रहस्य से पर्दा उठा दिया और बता दिया कि उसकी मां और समीर ने ही उसके पापा को मार डाला.
ADVERTISEMENT
जानिए ये पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला जनपद हापुड के थाना बाबूगढ़ के गांव छपकोली से सामने आया है. यहां ग्राम छपकौली निवासी इमरान (32 वर्ष) अपनी पत्नी रुखसार और तीन बच्चों के साथ रहता था. वह नाई का काम करके परिवार का पालन पोषण करता था. इसी बीच इमरान की मंगलवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई.
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान जब पुलिस ने मृतक के मासूम 5 साल के बेटे पूछा तो उसने सब बता दिया.
मासूम बेटे ने यूं सुनाई पिता की हत्या की कहानी
मृतक के 5 साल के मासूम बेटे ने कहा, अम्मी ने पापा के पैर पकड़े और समीन ने पापा के सीने में बैठकर उन्हें मुक्के मारे. इसके बाद जब पुलिस ने मृतक की पत्नी और समीर से सख्त पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज दोनों को गिरफ्त में ले लिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय कुमार गुप्ता ने बताया, मृतक के 5 साल के बेटे से बात की गई तो उसने सब कुछ बता दिया. केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है.
ADVERTISEMENT