Ghaziabad News: ईंटों पर खड़ी इस नई नवेली इलेक्ट्रिक कार को देखकर आप चौंकिएगा नहीं, यह किसी मिस्त्री की दुकान पर नहीं बल्कि अपने मालिक के घर के बाहर ही खड़ी है. दरअसल, गाजियाबाद में चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है. यहां चोरों ने कार के टायर चुरा लिए और कार को ईंटों पर खड़ा कर रफूचक्कर हो गए. बता दें कि घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
आपको बता दें कि यह मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र का है. यहां चोरों का आतंक रुक नहीं रहा है. चोर इत्मीनान के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-2 वैशाली में रहने वाले जगपाल सिंह की इलेक्ट्रिक कार से चोर चारों टायर खोलकर ले गए. सुबह गाड़ी की सफाई के लिए आए सफाई कर्मी द्वारा बताए जाने पर जगपाल सिंह को घटना की जानकारी मिली. चोरी हुए टायरों की कीमत सवा से डेढ़ लाख रुपये के बीच की बताई जा रही है.
चोरी की ऐसी घटनाएं पहले भी इस इलाके में हो चुकी हैं, जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थीं. लेकिन इस चोर गिरोह तक पुलिस के हाथ नहीं पहुचे हैं. यह गिरोह लगातार इस इलाके में इसी तर्ज पर वाहनों के टायर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
इन घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में रोष नजर आ रहा है और यहां के निवासी गाजियाबाद में लागू हुए नए कमिश्नर सिस्टम पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं.
गाजियाबाद: कार चलाते समय गेट खोल रील बनाना पड़ा भारी, कटा 12 हजार का चालान, केस भी दर्ज
ADVERTISEMENT